Welcome to ISM Patna  |  Visit Our UG Website
Apply Online Download Brochure Grievance Form
ISM logo

आईएसएम ने पीजीडीएम छात्रों के लिए मन्चॉन में इंडस्ट्री विजिट का आयोजन किया

आईएसएम, पटना, 6 मार्च 2025: इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (आईएसएम), पटना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने गुरुवार, 6 मार्च 2025 को अपने पीजीडीएम छात्रों के लिए मन्चॉन, एएफपी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, ईपीआईपी इंडस्ट्रियल एरिया, हाजीपुर (वैशाली) में इंडस्ट्री विजिट का सफल आयोजन किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ उद्योग जगत की वास्तविक कार्यप्रणाली से जोड़ना था, जिससे वे उत्पादन, संचालन और मानव संसाधन प्रबंधन की व्यावहारिक समझ प्राप्त कर सकें।

आईएसएम के निदेशक, डॉ. वी. बी. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस विजिट का नेतृत्व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, श्रीमती नीरू कुमारी ने किया। छात्रों को मन्चॉन में विभिन्न भारतीय और पश्चिमी स्नैक्स, नमकीन और बेकरी उत्पादों के निर्माण प्रक्रिया को नजदीक से समझने का अवसर मिला।

मन्चॉन के एचआर मैनेजर, श्री चंदन सिंह ने एक इंटरएक्टिव सत्र के माध्यम से छात्रों को उद्योग की सर्वोत्तम प्रक्रियाओं, कार्यबल प्रबंधन और संचालन कुशलता के बारे में जानकारी दी। उनके मार्गदर्शन से छात्रों को विनिर्माण क्षेत्र की बारीकियों को समझने में मदद मिली।

इस इंडस्ट्री विजिट का समन्वय मैनेजमेंट विभाग की विभागाध्यक्ष, प्रो. पूजा दुबे और सहायक प्रोफेसर, श्री जय किशोर ने किया। इस विजिट के सफल आयोजन पर प्रो. दुबे ने कहा, "ऐसे उद्योग दौरों से छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और इंडस्ट्री की गहरी समझ मिलती है, जो उनके करियर विकास में सहायक होती है। आईएसएम पटना हमेशा से उद्योग और शिक्षण संस्थानों के बीच मजबूत संबंध बनाने के लिए प्रयासरत है, ताकि हमारे छात्र अपने प्रबंधन करियर में सफलता प्राप्त कर सकें।"